Kagiso Rabada becomes 3rd fastest bowler to get to 200 Test wickets | वनइंडिया हिंदी

2021-01-28 53

Kagiso Rabada, at the age of 25, reached the milestone of 200 Test wickets when he dismissed Hasan Ali. Here are some of the records he broke along the way.44 Matches Rabada took to take 200 Test wickets. Dale Steyn is the only player from South Africa to reach the milestone faster than Rabada. Steyn reached this feat in 39 Tests.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची नैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले रबाडा दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे कम उम्र में 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ओवरऑल अगर बात करें तो वह सबसे कम उम्र में 200 विकेट लेने की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इयान बॉथम, सकलैन मुश्ताक और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है।


#PakvsSA #1stTest #KagisoRabada